Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानबाबा रामदेव ने की किरोड़ी लाल मीणा की तारीफ, बोले– ये राणा...

बाबा रामदेव ने की किरोड़ी लाल मीणा की तारीफ, बोले– ये राणा सांगा जैसे अपराजेय योद्धा हैं

योग गुरु बाबा रामदेव ने जयपुर में आयोजित एक शिक्षा समारोह में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की तारीफ करते हुए उनकी योद्धा राणा सांगा से तुलना की।

ASI शैक्षणिक संस्थान में आयोजित वृहद शिक्षात्मक समारोह में बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा, “किरोड़ी लाल मीणा भी अपराजित योद्धा हैं। लड़ते ही रहते हैं। बीच-बीच में लट्ठ रखकर थोड़े ढीले पड़ते हैं, लेकिन फिर उठकर लड़ने लगते हैं।” यह सुनते ही मंच पर मौजूद भाजपा मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भावुक हो गए और हाथ जोड़कर बाबा रामदेव का अभिवादन करते नजर आए।

वीडियो शेयर कर भावनाएं जताईं किरोड़ी ने

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किरोड़ी लाल मीणा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट (X) पर साझा किया। मंच पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, शिक्षामंत्री मदन दिलावर, भारतीय शिक्षा मंडल के अध्यक्ष एन.पी. सिंह भी मौजूद थे। बाबा रामदेव के मुंह से निकली तारीफ ने इस समारोह को राजनीतिक रंग भी दे दिया।

राणा सांगा पर पहले हुआ था विवाद, अब मीणा को बताया गया राणा जैसा

हाल ही में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने उन्हें “गद्दार” कह दिया था। यह बयान संसद में दिए जाने के बाद विरोध का कारण बन गया था। ऐसे माहौल में बाबा रामदेव का राणा सांगा जैसे प्रतीक का उपयोग करना और उसे किरोड़ी लाल मीणा से जोड़ देना, विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पार्टी से टकराव और बयानबाज़ी से सुर्खियों में रहे हैं किरोड़ी

राजस्थान की राजनीति में किरोड़ी लाल मीणा लंबे समय से भाजपा के अंदर रहकर भी पार्टी के कुछ फैसलों से असहमत होते रहे हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार और दौसा उपचुनाव में अपने भाई की पराजय के बाद वे और अधिक मुखर हो गए थे। विधानसभा में उन्होंने अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग जैसे गंभीर आरोप भी लगाए थे।

इस बयान के बाद भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी भेजा, जिसे उन्होंने “अनुशासित सिपाही” बताते हुए जवाब दिया। लेकिन हाल ही में कोटा में मीडिया से बातचीत में मीणा ने कहा, “पुरानी बातें मत कुरेदो, अब मैं कृषि मंत्री के रूप में पूरी ताकत से काम करूंगा।”

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • जयपुर में शिक्षा समारोह के मंच से बाबा रामदेव ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की तुलना राणा सांगा से की।
  • उन्होंने मीणा को “अपराजेय योद्धा” बताया जो बार-बार संघर्ष में लौट आते हैं, भले ही कुछ समय के लिए शांत हो जाएं।
  • किरोड़ी लाल मीणा ने यह वीडियो खुद एक्स (Twitter) पर साझा किया, जहां वो बाबा रामदेव का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं।
  • यह बयान ऐसे समय आया है जब राणा सांगा को लेकर हाल ही में सपा सांसद के विवादित बयान से राजनीतिक हलचल मची हुई है।
  • मीणा पहले भी भाजपा सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने कहा है कि अब वे कृषि मंत्री के तौर पर पूरी ताकत से काम करेंगे।
अन्य खबरें