Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजअगले पांच दिन बैंकिंग सेवाओं में बड़ी रुकावट, केवल एक दिन मिलेगा...

अगले पांच दिन बैंकिंग सेवाओं में बड़ी रुकावट, केवल एक दिन मिलेगा कामकाज का मौका

देशभर में 10 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सभी बैंक बंद रहेंगे। यह धार्मिक पर्व राष्ट्रीय अवकाश की सूची में आता है और इस दिन शेयर बाजार में भी कोई कारोबार नहीं होगा। गुरुवार को पड़ने वाली इस छुट्टी के साथ ही लंबा वीकेंड शुरू हो जाएगा।

केवल 11 अप्रैल को मिल सकेगी बैंकिंग सेवा
इस अवकाश श्रृंखला के बीच सिर्फ 11 अप्रैल, शुक्रवार को ही बैंकिंग सेवाएं सुचारु रूप से उपलब्ध रहेंगी। जो लोग चेक क्लियरेंस, डिमांड ड्राफ्ट या अन्य बैंकिंग कार्यों को निपटाना चाहते हैं, उनके लिए यह एकमात्र अवसर होगा।

12 से 14 अप्रैल तक लगातार तीन दिन अवकाश
12 अप्रैल को दूसरा शनिवार और 13 अप्रैल को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर भी बैंक और स्टॉक मार्केट दोनों ही बंद रहेंगे। यह दिन सामाजिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इसे राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मान्यता प्राप्त है।

ये है अप्रैल की बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीख बंद रहने का कारण कहां बंद रहेंगे
1 अप्रैलसालाना बैंक क्लोजिंगसभी जगह
5 अप्रैलबाबू जगजीवन राम जयंतीहैदराबाद-तेलंगाना
6 अप्रैलरविवारसभी जगह
10 अप्रैलमहावीर जयंतीसभी जगह
12 अप्रैलदूसरा शनिवारसभी जगह
13 अप्रैलरविवारसभी जगह
14 अप्रैलडॉ. अंबेडकर जयंतीसभी जगह
15 अप्रैलबंगाली न्यू ईयर और भोगा बीहूअगरतला, गुवाहाटी, ईटानगर, कोलकाता और शिमला
16 अप्रैलभोगा बीहूगुवाहाटी
18 अप्रैलगुड फ्राइडेसभी जगह
20 अप्रैलरविवारसभी जगह
21 अप्रैलगरिया पूजाअगरतला
26 अप्रैलचौथा शनिवारसभी जगह
27 अप्रैलरविवारसभी जगह
29 अप्रैलपरशुराम जयंतीशिमला
30 अप्रैलअक्षय तृतीयाबेंगलुरु

ऑनलाइन बैंकिंग बनी रहेगी सक्रिय
इन छुट्टियों के दौरान ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सेवाओं के माध्यम से लेन-देन कर सकते हैं। डिजिटल लेनदेन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जिससे भुगतान, ट्रांसफर या बिल पेमेंट जैसे कार्य आसानी से किए जा सकते हैं।

शेयर बाजार भी रहेगा बंद, कुल 11 दिन नहीं होगा कारोबार
अप्रैल 2025 में कुल 11 दिन शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। इनमें से 8 दिन शनिवार और रविवार के हैं, जबकि 10 अप्रैल (महावीर जयंती), 14 अप्रैल (अंबेडकर जयंती) और 18 अप्रैल (गुड फ्राइडे) को भी स्टॉक मार्केट बंद रहेगा। यह निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है ताकि वे अपने ट्रेडिंग निर्णय पहले से तय कर सकें।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. 10 अप्रैल (गुरुवार) को महावीर जयंती पर बैंक और शेयर बाजार दोनों बंद रहेंगे।
  2. 11 अप्रैल (शुक्रवार) को ही केवल बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी।
  3. 12 से 14 अप्रैल तक लगातार शनिवार, रविवार और अंबेडकर जयंती की छुट्टी रहेगी।
  4. ऑनलाइन बैंकिंग और ATM सेवाएं इन छुट्टियों के दौरान उपलब्ध रहेंगी।
  5. अप्रैल में 11 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा, जिसमें तीन राष्ट्रीय छुट्टियां भी शामिल हैं।
अन्य खबरें