राजस्थान के बहरोड़ की एक महिला डॉक्टर भावना (25) की हत्या के मामले में हिसार पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले आरोपी उदेश यादव (30) को गिरफ्तार कर लिया है। हालाकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भावना ने खुद को आग लगाई या आरोपी उदेश ने उसे जलाकर मारा। पुलिस अब पूछताछ के बाद इसका खुलासा करेगी। डीएसपी तनुज शर्मा ने बताया कि आरोपी गुरुवार को अपने परिवार के साथ हिसार पहुंचा था, जहां उसे देर रात गिरफ्तार किया गया। अब तक की जांच में सामने आया है कि भावना और उदेश लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे। उदेश की शादी हो चुकी थी, लेकिन भावना उससे शादी करना चाहती थी। जिसको लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था।
आरोपी के परिवार का आरोप, शादी का दबाव बना रही थी
इस मामले में आरोपी के परिवार ने अपनी बात रखी है। उदेश की मां और पत्नी का कहना है कि डॉक्टर भावना उदेश पर शादी और तलाक का दबाव बना रही थी। उनका आरोप है कि भावना उदेश से शादी के बाद भी उसे परेशान कर रही थी और उसे अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने के लिए मजबूर कर रही थी।
2018 में मिले दोनों, लेकिन शादी नहीं हो पाई
उदेश से पूछताछ में यह बात सामने आई कि डॉ. भावना और उदेश की मुलाकात पहली बार 2018 में एक शादी समारोह में हुई थी। उसी समय से दोनों एक दूसरे से मिलते थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन भावना की मां ने शादी के प्रस्ताव को नकार दिया। इसके बाद उदेश की शादी हरियाणा में ही बींदपुर गांव में हुई। उदेश का एक 3 साल का बेटा भी है। इस बीच डॉ. भावना एमबीबीएस करने के लिए 2018 में फिलीपींस चली गई थी। 2023 में वह पढ़ाई पूरी कर घर लौटी थी और फिर MCI (मेडिकल काउंसिलिंग ऑफ इंडिया) परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली गई थी। वापस लौटने के बाद भावना वापस उदेश से भी मिली। उदेश ने पुलिस को बताया कि जब भावना विदेश से लौटने के बाद उससे फिर संपर्क में आई, तो वह बार-बार उसे शादी के लिए दबाव डालने लगी। वह चाहती थी कि उदेश अपनी पत्नी को तलाक दे और फिर उससे शादी करे।
उदेश की मां का दावा: एक तरफा प्यार था भावना का
उदेश की मां मुनेश ने दावा किया कि डॉ. भावना उदेश से एकतरफा प्यार करती थी और उसे बार-बार शादी के लिए दबाव डाल रही थी। उनका कहना था कि जब उदेश 2019 में हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में क्लर्क बना था, तो भावना ने उसे कॉल किया था और शादी के लिए अपने परिवार को मनाने को कहा था।
घटना के दिन क्या हुआ
अब तक की जांच और उदेश के बयानों के आधार पर सामने आया है कि 23 अप्रैल को डॉ. भावना दिल्ली से हिसार पहुंची। वह एचएयू में उदेश के सरकारी आवास पर पहुंची। जहां उसने उदेश से अपनी पत्नी से तलाक लेने के लिए कहा। 24 अप्रैल की सुबह दोनों में फिर से तलाक देने की बात पर झगड़ा हुआ। उदेश की माने तो इसी दौरान भावना ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जिस पर उदेश उसे कार से अस्पताल लेकर पहुंचा और उसकी मां को सूचना दी। इसके बाद वह फोन बंद कर अस्पताल से चला गया। वहीं भावना की मां का आरोप है कि झगड़े के दौरान उदेश ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। अब पुलिस इसकी जांच कर रही है।