Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeकाम की खबर1 अप्रैल से बदल जाएंगे बैंक और क्रेडिट कार्ड के नियम, ATM...

1 अप्रैल से बदल जाएंगे बैंक और क्रेडिट कार्ड के नियम, ATM से निकासी पर लगेगा अतिरिक्त शुल्क

देश में 1 अप्रैल 2025 से कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। ये बदलाव बैंक खातों से लेकर क्रेडिट कार्ड और रसोई गैस तक कई क्षेत्रों में लागू होंगे।

ATM से अधिक निकासी पर लगेगा अतिरिक्त चार्ज

अगले वित्त वर्ष से एटीएम से निर्धारित सीमा से अधिक नकदी निकालने पर चार्ज बढ़ सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को इसके लिए मंजूरी दे दी है। अब बैंक कस्टमर्स को अपने बैंक के एटीएम से महीने में 5 बार मुफ्त लेनदेन की सुविधा होगी। इसके बाद हर अतिरिक्त लेनदेन पर 2 से 23 रुपये तक का शुल्क लिया जा सकता है। अन्य बैंकों के एटीएम से लेनदेन पर भी यही चार्ज लागू होगा।

क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट्स में होगी कटौती

क्रेडिट कार्डधारकों के लिए नए वित्त वर्ष में कई बदलाव आने वाले हैं। SBI के सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड पर स्विगी रिवॉर्ड प्वाइंट्स को 10 गुणा से घटाकर 5 गुणा कर दिया गया है। इसके अलावा, एयर इंडिया सिग्नेचर कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स को 30 से घटाकर 10 कर दिया गया है।

रसोई गैस और CNG की कीमतों में बदलाव की संभावना

हर महीने की पहली तारीख को तेल और गैस कंपनियां एलपीजी और सीएनजी की कीमतों को रिवाइज करती हैं। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से रसोई गैस की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन नए वित्त वर्ष में कीमतों में कमी की उम्मीद की जा रही है। वहीं, सीएनजी की कीमतों में भी कुछ बदलाव संभव है।

बैंक खातों में मिनिमम बैलेंस नियम में बदलाव

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सहित कई प्रमुख बैंकों ने मिनिमम बैलेंस के नियमों में बदलाव की घोषणा की है। अब सेक्टर-वाइज मिनिमम बैलेंस सीमा तय होगी और उसका पालन न करने पर जुर्माना लगेगा। इस बदलाव से लाखों खाताधारकों पर सीधा असर पड़ेगा।

UPI अकाउंट्स बंदी: एक्टिव न होने पर होंगे डिलीट

1 अप्रैल से उन मोबाइल नंबरों से जुड़े UPI अकाउंट्स बंद कर दिए जाएंगे, जो एक्टिव नहीं हैं। अगर आपका मोबाइल नंबर UPI से लिंक है लेकिन उसका उपयोग लंबे समय से नहीं हो रहा है, तो उसे बैंक के रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा।

अन्य खबरें