उत्तरप्रदेश के हरदोई जनपद में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने जश्न के माहौल को मातम में बदल दिया। शादी समारोह से लौट रही एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में कुल 13 लोग सवार थे। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है। वहीं, 8 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे के बाद मची चीख-पुकार, ग्रामीणों ने बचाई जान
हादसा इतना भयावह था कि दूर-दूर तक चीख-पुकार सुनाई देने लगी। राहगीरों और पास के ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शीशा तोड़कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से शाहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा गया। इलाज के दौरान ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के अनुसार बाकी घायलों की हालत भी काफी नाजुक बनी हुई है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मृतकों में एक मासूम भी, 8 की हालत गंभीर
सीओ शाहबाद अनुज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा पाली थाना क्षेत्र के पटिया नीम निवासी नीरज की बारात से लौटते वक्त हुआ। बारात मझिला थाना क्षेत्र के कुसुमा गांव गई थी। लौटते समय गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। मृतकों की पहचान जितेंद्र (22), आकाश (18), सिद्धार्थ (6), रामू (35) और जौहरी (40) के रूप में हुई है। सभी एक ही गांव के निवासी थे और एक ही परिवार या रिश्तेदारी से जुड़े हुए थे।
शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदलीं
जहां एक ओर परिवार शादी की खुशी में डूबा हुआ था, वहीं कुछ ही घंटों में यह खुशी भारी त्रासदी में तब्दील हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। हर तरफ चीख-पुकार और गम का माहौल है। परिजन बेसुध हैं और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है।