Wednesday, April 30, 2025
spot_img
Homeराज्यहरियाणा बोर्ड रिजल्ट शेड्यूल जारी, 10वीं का परिणाम 12 मई, 12वीं का...

हरियाणा बोर्ड रिजल्ट शेड्यूल जारी, 10वीं का परिणाम 12 मई, 12वीं का 15 मई को आने की संभावना

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों को लेकर संभावित तिथियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड के मुताबिक, 10वीं कक्षा का परिणाम 12 मई और 12वीं का 15 मई को घोषित किए जाने की तैयारी है। बोर्ड प्रशासन की ओर से संभावित डेट्स फाइनल होते ही रिजल्ट प्रोसेस को अंतिम रूप देने की कवायद शुरू हो गई है।

मूल्यांकन प्रक्रिया जारी: 22 जिलों में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच

बोर्ड ने प्रदेश के 22 जिलों में मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं। 10वीं के लिए 78 और 12वीं के लिए 48 मार्किंग सेंटर स्थापित किए गए हैं। इस कार्य में 10वीं के लिए 7030 अध्यापक और 12वीं के लिए 4812 प्रिंसिपल व शिक्षक लगे हुए हैं। हर परीक्षक प्रतिदिन केवल 30 उत्तर पुस्तिकाएं ही जांच रहे हैं ताकि गुणवत्ता में कोई समझौता न हो।

परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च तक चलीं

बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। राज्यभर में 1434 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन परीक्षाओं में कुल 5,22,529 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें 293,746 छात्र 10वीं कक्षा और 2,23,713 छात्र 12वीं कक्षा के थे।

बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी, कहा- समय पर आएगा परिणाम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि बोर्ड ने परीक्षाओं के 45 दिन के भीतर परिणाम जारी करने का वादा किया था। उसी अनुसार, रिजल्ट की संभावित तिथि तय कर दी गई है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कॉलेजों में एडमिशन को लेकर छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

अन्य खबरें