Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानधार्मिक स्थल के बाहर पोस्टर लगाने से विवाद, विधायक बालमुकुंद आचार्य पर...

धार्मिक स्थल के बाहर पोस्टर लगाने से विवाद, विधायक बालमुकुंद आचार्य पर धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज

जयपुर के जौहरी बाजार में शुक्रवार देर रात एक विवाद ने अचानक तूल पकड़ लिया, जब एक धार्मिक स्थल के बाहर पोस्टर लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। यह मामला उस समय गर्मा गया जब पोस्टर और नारेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। देखते ही देखते बड़ी चौपड़ क्षेत्र में हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे तनावपूर्ण माहौल बन गया।

घटना के बाद जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया और सूझबूझ के साथ हालात को काबू में किया। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की।

जानकारी के अनुसार बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अपने समर्थकों के साथ धार्मिंक स्थल के बाहर पोस्टर लगाते और नारेबाजी करते नजर आए। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैला, मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और आचार्य की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

कांग्रेस विधायक और मस्जिद कमेटी ने निभाई सुलह की भूमिका

तनाव को कम करने के लिए कांग्रेस विधायक रफीक खान और अमीन कागजी भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। दोनों विधायक, मस्जिद कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ से मिले और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। पुलिस की ओर से जब कार्रवाई का भरोसा दिया गया तो नेताओं ने वापस आकर प्रदर्शनकारियों को पूरी जानकारी दी।

एफआईआर के बाद शांत हुई भीड़, पुलिस ने लिया मोर्चा

जब लोगों को बताया गया कि बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज हो चुकी है, तब जाकर भीड़ ने धीरे-धीरे जगह खाली की। इस पूरी कार्रवाई के दौरान एसीपी कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी राशि डोगरा, और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा को लेकर फिलहाल इलाके में पुलिस तैनाती जारी है और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

अन्य खबरें