राजस्थान के जालोर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देकर शव को दफना दिया गया। लेकिन परिजनों को शक हुआ तो 10 दिन बाद कब्र खोदकर श्मशान में ही मेडिकल बोर्ड के 4 डॉक्टरों ने गड्ढे में उतरकर पोस्टमॉर्टम किया। मामला सामने आने के बाद अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी।
पति ने देखा पत्नी को प्रेमी के साथ, उसी रात हो गई हत्या
राजस्थान के जालोर जिले के बागोड़ा गांव में जो हुआ, उसने पूरे इलाके को हिला दिया। 25 मई की रात नरसाराम ने अपनी पत्नी माफी को उसके प्रेमी सांवलराम के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। उसी वक्त झगड़ा हुआ और झगड़े के दौरान माफी और सांवलराम ने मिलकर नरसाराम की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। फिर उसे ज़हर पिलाया और गले में फंदा डालकर लटका दिया। घरवालों को बताया गया कि नरसाराम ने आत्महत्या कर ली है।
परिजनों को हुआ शक, कब्र से निकाला शव
शुरुआत में नरसाराम के घरवालों ने पत्नी की बात मान ली और 26 मई को रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर शव को दफना दिया। लेकिन बाद में परिजनों को घटना पर शक हुआ, खासकर तब जब शव पर चोटों के निशान भी नजर आए। 28 मई को जब पंचायत ने माफी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने खुद ही कुबूल कर लिया कि उसके प्रेमी ने मिलकर नरसाराम की हत्या की थी।
श्मशान में गड्ढे में उतरे डॉक्टर, किया पोस्टमॉर्टम
परिजनों की मांग पर प्रशासन ने शव को फिर से निकलवाया। 5 जून को बागोड़ा के श्मशान में कलेक्टर के आदेश और एसडीएम की मौजूदगी में कब्र खोदी गई। मेडिकल बोर्ड के चार डॉक्टर खुद गड्ढे में उतरे और सड़ी-गली 10 दिन पुरानी लाश का वहीं पर पोस्टमॉर्टम किया। इसके बाद उसी जगह शव को दोबारा दफना दिया गया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी गिरफ्तारी
थाना इंचार्ज हुकमाराम ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अगर हत्या की पुष्टि होती है तो आरोपियों की गिरफ्तारी तय है। फिलहाल पुलिस ने मर्डर की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और केस की जांच जारी है। मौके पर मेडिकल टीम, पुलिस, परिजन और गांव के कई लोग मौजूद थे।
2019 में हुई थी शादी, दो बेटियां भी हैं
नरसाराम की शादी 2019 में सायला थाना क्षेत्र की माफी देवी से हुई थी। दोनों की दो बेटियां हैं—एक चार साल की और दूसरी डेढ़ साल की। माफी का अपने पुराने प्रेमी सांवलराम से रिश्ता शादी के बाद भी जारी था। 25 मई की रात जब नरसाराम ने दोनों को साथ देखा तो उसने विरोध किया और अपनी जान गंवा बैठा।
- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति नरसाराम की हत्या कर दी, फिर शव को आत्महत्या का रूप दिया।
- 26 मई को रीति रिवाज से शव का अंतिम संस्कार कर उसे दफना दिया गया।
- 28 मई को सख्ती से पूछताछ में पत्नी ने हत्या की बात कबूल की।
- 5 जून को कब्र से शव निकाल कर श्मशान में ही पोस्टमॉर्टम किया गया।
- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर अब आरोपी प्रेमी और पत्नी की गिरफ्तारी की जाएगी।