हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने सोमवार को एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कोई साधारण मनुष्य नहीं, बल्कि एक अवतार हैं, जिनके नेतृत्व में देश की तस्वीर बदली है।
मंडी के जोगिंद्रनगर स्थित लडभड़ोल में आयोजित सभा में उन्होंने कहा, “2014 तक मैं वोट देने भी नहीं जाती थी। नेताओं से घृणा हो गई थी। लेकिन अब जब देश के पास नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व है, तो मैं सब कुछ छोड़कर राजनीति में आई हूं।”
‘2014 से पहले देश को खाया जा रहा था’
कंगना ने अपने भाषण में पूर्व सरकारों पर तीखा हमला करते हुए कहा, “2014 से पहले देश को सब खा रहे थे, बर्बाद कर रहे थे। लेकिन जब से मोदी जी आए हैं, विकास की रफ्तार तेज हुई है। आज देश को एक ईमानदार और दूरदर्शी नेतृत्व मिला है।”
कंगना ने मंच से अपनी राजनीतिक एंट्री को ‘देश सेवा’ बताया और कहा कि उन्हें गर्व है कि वे अब उस पार्टी का हिस्सा हैं जो देश के लिए काम कर रही है।
पहले भी पीएम मोदी को बता चुकी हैं ‘भगवान राम का अंश’
यह पहली बार नहीं है जब कंगना रनोट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना धार्मिक अवतारों से की हो। जनवरी 2024 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को भगवान राम का अंश बताते हुए कहा था, “मैं उनकी सेना की एक गिलहरी हूं, जो रामसेतु निर्माण में अपना छोटा सा योगदान देने जा रही है। मेरे लिए यही सबसे बड़ा सौभाग्य है।”
हिमाचल सरकार पर भी साधा निशाना
सभा के दौरान कंगना रनोट ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा, हालांकि उन्होंने इस बारे में ज्यादा विस्तार से बात नहीं की।