Homeराजस्थानकोटा में नीट स्टूडेंट ने पंखे से लगाई फांसी, 20 दिन पहले...

कोटा में नीट स्टूडेंट ने पंखे से लगाई फांसी, 20 दिन पहले शुरू की थी तैयारी

कोटा के तलवंडी इलाके में सोमवार रात एक नीट स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली। 16 वर्षीय इकबाल, बिहार के दतिया जिले के दरियापुर गांव का रहने वाला था। वह महज 20 दिन पहले ही कोटा आया था और जवाहर नगर थाना क्षेत्र के एक पीजी में रह रहा था। घटना रात करीब 9:30 बजे की है।

दरवाजा नहीं खोलने पर हुआ शक, पुलिस ने तोड़ा दरवाजा

इकबाल अपने कमरे में अकेला था। जब देर रात तक उसने दरवाजा नहीं खोला, तो रूममेट ने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और इकबाल को पंखे से लटका पाया। तुरंत परिजनों को सूचना दी गई, जो अब कोटा पहुंच चुके हैं। आत्महत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पढ़ाई के दौरान आखिरी बार बात हुई थी परिवार से

इकबाल के चाचा आसिफ ने बताया कि वह 11वीं कक्षा का छात्र था और मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी के लिए कोटा आया था। 27 अप्रैल की रात को इकबाल ने अपने बड़े भाई रविजराजा से बात की थी। बातचीत के दौरान उसने कहा था कि सब ठीक है और वह पढ़ाई कर रहा है। इसके बाद परिवार को उसके सुसाइड की खबर मिली।

परिवार में सबसे छोटा था इकबाल

इकबाल तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता एक अस्पताल में काम करते हैं। परिवार में अचानक आई इस खबर से मातम पसरा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है।

अन्य खबरें