Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजपहलगाम हमले के बाद चौथे दिन भी एलओसी पर फायरिंग, उप राज्यपाल...

पहलगाम हमले के बाद चौथे दिन भी एलओसी पर फायरिंग, उप राज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। शनिवार को लगातार चौथे दिन पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच सुरक्षा स्थिति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हालात की गंभीरता को देखते हुए विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया है। वहीं, हुर्रियत नेताओं ने अपील की है कि पहलगाम हमले की सजा निर्दोष कश्मीरियों को न दी जाए। बता दें, 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया।

ड्रोन और लोकल नेटवर्क से अंजाम दी गई थी साजिश

जांच एजेंसियों की प्रारंभिक जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार, आतंकी हमले से करीब पांच दिन पहले बैसरन क्षेत्र में चीन निर्मित एक अज्ञात DJI ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया था। संदेह है कि आतंकियों ने ड्रोन और स्थानीय घोड़ेवालों की मदद से इलाके की रेकी की थी। हथियारों की सप्लाई में भी ड्रोन का इस्तेमाल किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

आतंकियों के पुलवामा और अनंतनाग में छुपने की आशंका

सूत्रों के मुताबिक, हमले के बाद आतंकियों के पुलवामा या अनंतनाग की ओर भागने की संभावना है। सुरक्षा एजेंसियों ने इन इलाकों में बढ़ी हलचल को गंभीरता से लिया है। अब तक कार्रवाई के तहत जम्मू-कश्मीर में 10 आतंकियों के घरों को विस्फोट कर ध्वस्त कर दिया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इस हमले की विस्तृत जांच कर रही है।

चारधाम यात्रा से पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन रद्द

सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर रोक के निर्देश दिए हैं। इसके चलते उत्तराखंड सरकार ने चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए रजिस्टर किए गए 77 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं के आवेदन रद्द कर दिए हैं। यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होनी है और प्रशासन अब सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।

अन्य खबरें