गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित जिमखाना क्लब में आयोजित हरियाणा कार्निवल लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा और एक फैन के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस घटना में मासूम शर्मा ने फैन के साथ बदसलूकी करते हुए उसे गालियां दीं और उसका गला पकड़ लिया। मामले के तूल पकड़ने के बाद अब गायक ने सफाई दी है, लेकिन विवाद और गहराता जा रहा है।
मासूम शर्मा ने कहा- ‘वह फैन नहीं, साउंड वाला था’
विवाद के बाद मासूम शर्मा ने एक वीडियो जारी कर कहा, “जिस व्यक्ति से मेरा विवाद हुआ, वह फैन नहीं, बल्कि साउंड वाला था।” उनका कहना है कि वह स्टेज पर बार-बार आकर डिस्टर्ब कर रहा था और उसके हाथ में एक तार भी था। शर्मा ने आगे कहा, “वह माइक ठीक करने के बहाने आता और बार-बार सेल्फी लेता, जिससे मेरा ध्यान भटक रहा था।”
हालांकि, इस सफाई के दौरान भी उन्होंने दोबारा अपनी वीडियो में उस शख्स को गाली दी। इससे मामला और गरमा गया।
फैन ने वीडियो जारी कर किया पलटवार, बताया- ‘मैं साउंड इंजीनियर नहीं’
मामले में पीड़ित परवेश बाघोरिया ने भी एक वीडियो जारी कर मासूम शर्मा के दावों को झूठा करार दिया। उसने कहा, “मैं किसी भी तरह से साउंड टीम से नहीं जुड़ा हूं। किसी ने मुझे स्टेज पर माइक रखने के लिए दिया था, जिसे रखने मैं गया था, लेकिन मासूम शर्मा ने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया।”
बाघोरिया ने आगे कहा, “अगर मैं इतना ही डिस्टर्ब कर रहा था, तो फिर जयपुर के एक इवेंट में किसी दूसरे फैन को गले क्यों लगाया? यह सिर्फ अपनी छवि सुधारने की कोशिश है।”
FIR की मांग, फैन का आरोप- ‘मेरा आत्मसम्मान आहत हुआ’
22 मार्च को हुए इस कॉन्सर्ट के बाद परवेश बाघोरिया ने गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को शिकायत सौंपी और FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने अपनी शिकायत में तीन मुख्य बिंदु उठाए:
- सिक्योरिटी की इजाजत से स्टेज पर गया: बाघोरिया का कहना है कि वह सिक्योरिटी स्टाफ की अनुमति से स्टेज पर गया था।
- गला पकड़ा और गालियां दीं: मासूम शर्मा ने उसे गर्दन से पकड़ा, धक्का दिया और गाली-गलौज की।
- मानसिक रूप से प्रताड़ित किया: इस घटना के बाद वह तनाव में चला गया और उसे ऑनलाइन धमकियां भी मिलने लगीं।
SHO का बयान- ‘मामले की जांच जारी’
इस पूरे मामले को लेकर सेक्टर-29 थाना प्रभारी रवि कुमार ने कहा, “हमने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित की शिकायत के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
खबर की बड़ी बातें
- गुरुग्राम कॉन्सर्ट विवाद: 22 मार्च को हुए लाइव कॉन्सर्ट में गायक मासूम शर्मा ने एक फैन को गालियां दीं और गला पकड़ा, जिससे विवाद बढ़ गया।
- मासूम शर्मा की सफाई: उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि वह फैन नहीं, बल्कि साउंड टेक्नीशियन था, जो बार-बार सेल्फी लेने आ रहा था।
- शिकायत दर्ज: फैन परवेश बाघोरिया ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी और कहा कि वह सिर्फ स्टेज पर माइक रखने गया था, सिंगर झूठ बोल रहे हैं।
- वीडियो वायरल: इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे फैन को अपमानजनक टिप्पणियों का सामना करना पड़ा।
- पुलिस जांच जारी: गुरुग्राम पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई है।