भारत में वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के लिए आज, 27 अप्रैल 2025, आखिरी मौका है। केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक, जिन नागरिकों का वीजा समाप्त हो चुका है या जिनका लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) अब तक स्वीकृत नहीं हुआ है, उन्हें तुरंत भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। इसका असर अटारी-वाघा बॉर्डर पर साफ दिखाई दिया, जहां बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक अपने सामान के साथ लौटने के लिए पहुंच रहे हैं।
वीजा उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि जो पाकिस्तानी नागरिक वीजा शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं या जिनकी वीजा प्रक्रिया लंबित है, उन्हें बिना किसी देरी के भारत छोड़ना होगा। देशभर में पुलिस और इमिग्रेशन अधिकारी इस आदेश के सख्त पालना में जुटे हैं। विशेष टीमें दस्तावेजों के सत्यापन और निगरानी के लिए तैनात कर दी गई हैं। वीजा उल्लंघन के मामलों में कोई ढिलाई न बरती जाए, इसके स्पष्ट निर्देश सभी राज्यों को भेजे गए हैं।
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने दिल्ली में रह रहे लगभग 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उनकी सूची दिल्ली पुलिस को सौंप दी है। विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) ने इसे पुलिस स्पेशल ब्रांच और जिलेवार अधिकारियों के साथ साझा किया है। इस सूची में उन हिंदू नागरिकों के नाम भी शामिल हैं जिन्हें दीर्घकालिक वीजा (LTV) के तहत छूट प्राप्त है। एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास दिल्ली में रहने वाले 3000 और 2000 नागरिकों की दो अलग-अलग सूचियां भी हैं, जिनका सत्यापन जारी है।
गुजरात में बड़े स्तर पर छापेमारी, एक हजार से ज्यादा हिरासत में
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद गुजरात सरकार ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार रात 12 बजे से चले ऑपरेशन में अहमदाबाद में 890 और सूरत में 134 लोगों को हिरासत में लिया गया। सभी के दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच के दौरान कुछ व्यक्तियों के पास से फर्जी भारतीय आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं, जिससे एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं।
हरियाणा में पाकिस्तानियों को 24 घंटे में प्रदेश छोड़ने का आदेश
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने साफ चेतावनी दी थी कि पाकिस्तानी नागरिकों को 24 घंटे के भीतर राज्य छोड़ना होगा, अन्यथा पुलिस कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लेकर दिल्ली कैंप भेजेगी। इसके लिए प्रदेश भर में पुलिस रेड शुरू करने की तैयारी है। गृह विभाग ने CID के साथ मिलकर 460 पाकिस्तानियों की सूची तैयार की है, जिसमें ज्यादातर वे लोग शामिल हैं जो पिछले 25 से 30 वर्षों से हरियाणा में रह रहे थे। इधर, जींद में जयती जयती हिंदू संगठन ने अवैध घुसपैठियों की जानकारी देने वालों को 2000 रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है, जिससे अभियान को और मजबूती मिली है।