हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने पंचकूला में वर्षों से खाली पड़े प्लॉट्स की नीलामी कर अपने बढ़ते घाटे से उबरने की रणनीति बनाई है। प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2025-26 में लाभ कमाने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया है।
पंचकूला में होंगे हज़ारों प्लॉट्स की नीलामी
HSVP की योजना के तहत पंचकूला के पुराने और नए डेवलप्ड सेक्टर्स में खाली पड़े प्लॉट्स को चरणबद्ध तरीके से नीलामी में उतारा जाएगा। इस नीलामी से प्राधिकरण को 1000 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी की उम्मीद है। पंचकूला में चंडीगढ़ और मोहाली के मुकाबले ज़्यादा FAR (फ्लोर एरिया रेशो) मिलना निवेशकों के लिए अतिरिक्त आकर्षण का केंद्र है।
951 प्लॉट्स की पहचान, वर्षों से हैं खाली
प्राधिकरण द्वारा कराए गए हालिया सर्वे में पाया गया कि पंचकूला के विकसित सेक्टरों में 951 ऐसे आवासीय प्लॉट हैं जो पिछले 25 वर्षों से उपयोग में नहीं लाए गए हैं। प्रॉपर्टी के बढ़ते रेट और रिक्त भूखंडों की स्थिति को देखते हुए HSVP ने इन्हें नीलामी में शामिल करने का फैसला किया है।
घग्गर पार क्षेत्र में भी खुलेंगे निवेश के द्वार
पंचकूला के घग्गर पार क्षेत्र में 1042 खाली प्लॉट्स हैं, जिनमें आवासीय और सार्वजनिक उपयोग की संपत्तियाँ शामिल हैं। सेक्टर 23, 25 और 26 में कई तरह के प्लॉट्स उपलब्ध हैं, जिनमें 1 मरला से लेकर 14 मरला तक के प्लॉट्स शामिल हैं।
सेक्टर 1 से 21 तक फैली हैं सैकड़ों संपत्तियाँ
HSVP के अनुसार सेक्टर 1 से 21 तक 635 खाली साइट्स की पहचान हुई है। इनमें से कई पर होटल और कमर्शियल प्लानिंग की संभावनाएं हैं। खासतौर पर सेक्टर 5, 14, 16 और 20 में ऐसे बूथ मौजूद हैं जिन्हें अब तक अलॉट नहीं किया गया है। सेक्टर 12, 17 और 21 में भी बड़ी संख्या में 14 मरला और एक कनाल के प्लॉट्स खाली हैं।
ऑक्शन की तारीख जल्द होगी तय
HSVP के ईस्टेट ऑफिसर मानव मालिक ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी गई है। अब ऑक्शन की तारीख चीफ एडमिनिस्ट्रेटर कार्यालय द्वारा तय की जाएगी। साथ ही HSIIDC भी मई या जून में इंडस्ट्रियल प्लॉट्स की नीलामी करने की तैयारी कर रहा है।

- HSVP पंचकूला में 951 आवासीय और 1042 घग्गर पार प्लॉट्स की नीलामी कर घाटा पूरा करना चाहता है।
- सेक्टर 1 से 21 और 23 से 26 तक सैकड़ों प्रॉपर्टी साइट्स की पहचान हो चुकी है।
- नीलामी से 1000 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी की उम्मीद है।
- FAR ज़्यादा होने से पंचकूला में प्रॉपर्टी खरीदने में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।
- ऑक्शन की तारीख का ऐलान चीफ एडमिनिस्ट्रेटर ऑफिस करेगा, HSIIDC भी साथ में प्लॉट्स नीलाम करेगा।