राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार (28 अप्रेल) को बारां जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशाषी अभियंता अजय सिंह को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायतें मिलने के बाद ACB कोटा की टीम ने बारां सर्किट हाउस में ट्रैप कार्रवाई कर यह गिरफ्तारी की।
बिल पास कराने के बदले मांगी थी मोटी रकम
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने जानकारी दी कि अधिशाषी अभियंता अजय सिंह पर आरोप है कि उसने सड़क चौड़ीकरण और पुलिया निर्माण कार्य से जुड़े पेंडिंग बिल पास कराने के एवज में परिवादी से 20 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद कोटा रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक शिवराज मीना के सुपरविजन में सत्यापन प्रक्रिया करवाई गई, जो सही पाई गई।
ACB कोटा की टीम ने सटीक योजना बनाकर दबोचा
सत्यापन के बाद कोटा ACB के ASP विजय स्वर्णकार की अगुवाई में ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया गया। डीएसपी ताराचंद और उनकी टीम ने सर्किट हाउस बारां में आरोपी अजय सिंह को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।