राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार देर रात पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हो गया। अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश सेपट और खंडेला SHO इंद्रजीत यादव समेत कुल 11 पुलिसकर्मी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाशों ने पुलिस की तीन गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की।
हमले की सूचना मिलते ही आरएसी के जवान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात काबू में किए। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम कुख्यात बदमाश महिपाल को गिरफ्तार करने के लिए गढ़ टकनेत की डाला वाली ढाणी पहुंची थी। लेकिन वहां पहले से मौजूद बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।
12 से अधिक बदमाश गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए करीब एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अजीतगढ़ थाने ले जाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीकर एसपी भुवन भूषण यादव भी मौके पर पहुंचे और रातभर मोर्चा संभाले रखा।
डाला वाली ढाणी में रातभर पुलिस का पहरा जारी रहा। इस बीच इलाके में पुलिस छावनी जैसा माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि महिपाल बदमाश के एक शादी समारोह में शामिल होने की खबर पर पुलिस ने दबिश दी थी।
महिपाल बदमाश मौके से फरार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को महिपाल के शादी समारोह में मौजूद होने की खबर थी। कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया और जवानों को चारों तरफ से घेर लिया। इस अफरा-तफरी के बीच महिपाल बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
अब तक इस मामले में एसपी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और फरार महिपाल की तलाश तेज कर दी है।