गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर बीते रविवार को बाइकर्स के समूह पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना द्वारका एक्सप्रेसवे के पास हुई थी। जिसमें स्कॉर्पियो में बैठे युवकों ने बाइकर्स को परेशान किया और उनके साथ मारपीट की।
घटना का वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें चार युवक बाइकर्स के साथ बर्बरता से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख लोगों में गुस्सा भड़क उठा। जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने टोल प्लाजा से पकड़े सभी आरोपी
गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास से सभी चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान भानु शर्मा, दीपक सिंह, प्रज्ञा शर्मा और रजत सिंह के रूप में हुई है, जो सभी दिल्ली के उत्तम नगर क्षेत्र से हैं। पुलिस ने इनके आपराधिक रेकॉर्ड की भी जांच शुरू कर दी है।
आरोपियों ने कबूला: गुस्से में खोया आपा, कर दिया हमला
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सिर्फ घूमने निकले थे, लेकिन बाइकर्स के साथ सड़क पर कुछ इशारेबाजी हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने हमला कर दिया। भानु और दीपक एक जिम से जुड़े हैं, प्रज्ञा एक क्रिकेट ग्राउंड लीज पर चलाता है, जबकि रजत इस समय बेरोजगार है।
जांच से खुल सकते हैं और राज
गुरुग्राम पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि आगे की पूछताछ में कई और अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं। साथ ही पुलिस ने इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई का भरोसा भी जताया है।