Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजसॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश पर 293% का जबरदस्त रिटर्न, आठ साल...

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश पर 293% का जबरदस्त रिटर्न, आठ साल में तीन गुना बढ़ा रिटर्न

नेशनल ब्रेकिंग. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में निवेश करने वाले निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा होने जा रहा है। वित्त वर्ष 2016-17 में जारी किए गए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (सीरीज IV) की मैच्योरिटी प्राइस 8624 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है, जो निवेशकों के लिए लगभग तीन गुना रिटर्न (293%) का संकेत दे रही है।

2017 में 2943 रुपये प्रति ग्राम पर किया गया था निवेश

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 17 मार्च 2017 को SGB 2016-17 Series IV जारी किया गया था। इस बॉन्ड में निवेश करने वाले निवेशकों ने 2943 रुपये प्रति ग्राम की दर से सोने में निवेश किया था। अब आठ साल पूरे होने के बाद, यह बॉन्ड 8624 रुपये प्रति ग्राम की मैच्योरिटी प्राइस पर पहुंच गया है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड निवेशकों को मिला सालाना ब्याज भी

इस स्कीम के तहत निवेशकों को सालाना 2.50% का निश्चित ब्याज भी मिलता रहा है, जिसका भुगतान हर छह महीने पर किया जाता था। यानी इस निवेश से निवेशकों को कैपिटल गेन के साथ-साथ रेगुलर इंटरेस्ट इनकम भी मिली।

कैसे तय की गई रिडेम्पशन प्राइस?

RBI ने यह रिडेम्पशन प्राइस इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) द्वारा घोषित 999 शुद्धता वाले सोने के तीन दिनों के औसत क्लोजिंग प्राइस के आधार पर तय की है। 10 मार्च 2025 से 13 मार्च 2025 के बीच के औसत दाम को मैच्योरिटी प्राइस के रूप में लिया गया है। हालाकि अब सरकार ने इस योजना को बंद करने का फैसला लिया है।

अन्य खबरें