Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजकिक्रेट का नया वैभव : 14 साल की उम्र में 35 बॉल...

किक्रेट का नया वैभव : 14 साल की उम्र में 35 बॉल पर शतक, IPL की सबसे तेज फीफ्टी का रिकॉर्ड

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार की शाम इतिहास बनता देखा गया। महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट प्रेमियों को चौंकाते हुए आईपीएल के मंच पर ऐसा कमाल कर दिखाया, जो बरसों याद रहेगा। राजस्थान रॉयल्स ने उनके धमाकेदार शतक की बदौलत गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से मात दी और 210 रनों के बड़े लक्ष्य को महज 16वें ओवर में हासिल कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट पर 209 रन बनाए थे, लेकिन वैभव सूर्यवंशी की आंधी के सामने यह स्कोर भी छोटा साबित हुआ। राजस्थान ने 2 विकेट खोकर टारगेट को पार कर लिया और मैदान पर जश्न का माहौल बन गया।

वैभव ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

सिर्फ एक मैच में वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड्स की पूरी किताब पलट दी। 14 साल और 32 दिन की उम्र में वे आईपीएल और टी-20 क्रिकेट में फिफ्टी और सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। वैभव ने मात्र 35 गेंदों पर शतक पूरा कर आईपीएल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

यंगेस्ट IPL फिफ्टी मेकर

वैभव ने 17 गेंदों में फिफ्टी जड़कर सबसे कम उम्र में आईपीएल में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड कप्तान रियान पराग के नाम था, जिन्होंने 17 साल 175 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।

सीजन की फास्टेस्ट फिफ्टी

वैभव ने इस आईपीएल सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई, सिर्फ 17 गेंदों में। निकोलस पूरन (18 गेंद) को भी पीछे छोड़ दिया।

राजस्थान का हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर

राजस्थान ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 87 रन बनाकर टीम इतिहास का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बनाया। इससे पहले 2023 में 85 रन का रिकॉर्ड था।

IPL के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक

वैभव ने राशिद खान को छक्का लगाते हुए 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक रहा। उनसे तेज केवल क्रिस गेल रहे हैं, जिन्होंने 2013 में 30 गेंदों में शतक जड़ा था। भारतीय बल्लेबाजों में वैभव का यह रिकॉर्ड नंबर एक पर आ गया है, यूसुफ पठान (37 गेंद) अब दूसरे स्थान पर हैं।

टी-20 में भी सबसे युवा सेंचुरियन

टी-20 फॉर्मेट में भी वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले विजय जोल ने 18 साल 118 दिन की उम्र में शतक बनाया था, लेकिन वैभव ने इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।

राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐतिहासिक साझेदारी

वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल के बीच 166 रनों की साझेदारी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड कायम कर दिया। इससे पहले देवदत्त पडिक्कल और जोस बटलर ने 155 रनों की साझेदारी की थी।

अन्य खबरें