नेशनल ब्रेकिंग. गाजियाबाद में श्री पंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी ने संभल के सीओ अनूज चौधरी का समर्थन किया है। महंत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की और कहा कि योगी जी जल्द ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश को सनातन वैदिक राष्ट्र बनाना चाहिए।
महंत यति नरसिंहानंद का बयान
महंत यति नरसिंहानंद गिरी ने संभल सीओ अनूज चौधरी के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि चौधरी ने कोई गलत बात नहीं कही है। उनका कहना था कि, “जुम्मा साल में 52 बार आता है, लेकिन होली केवल एक बार आती है।” उन्होंने आगे कहा कि, “यदि मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन धर्म भ्रष्ट होने का डर महसूस करते हैं, तो उन्हें घर पर रहना चाहिए।”
ईद पर सरकार से बड़ी मांग
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने एक और महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ से यह अपील की कि हिंदू त्योहारों की तरह मुस्लिम समुदाय को भी उनके त्योहारों पर सुविधाएं मिलनी चाहिए। उनका कहना था कि जैसे मुस्लिम देशों में होली मनाने की छूट है, वैसे ही भारत में ईद मनाने का अधिकार मिलना चाहिए।
संभल सीओ की शांति व्यवस्था पर जोर
महंत ने संभल के सीओ अनुज चौधरी की शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों की सराहना की। यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि देश को अनुज चौधरी जैसे लोगों की जरूरत है, जो शांति और व्यवस्था बनाए रख सकें।