केरल के तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI 2455 को खराब मौसम और तकनीकी खराबी के कारण चेन्नई डायवर्ट करना पड़ा. कांग्रेस सांसदों ने दावा किया कि लैंडिंग के दौरान रनवे पर एक अन्य विमान मौजूद था और स्थिति बेहद खतरनाक हो गई थी. हालांकि, एअर इंडिया ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि लैंडिंग के दौरान ‘गो-अराउंड’ का निर्देश ATC से मिला, लेकिन इसका कारण रनवे पर कोई विमान होना नहीं था.
खराब मौसम और तकनीकी खराबी से डाइवर्ट हुई फ्लाइट
तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI 2455 को उड़ान के बाद तेज टर्बुलेंस और फ्लाइट सिग्नल फॉल्ट की समस्या का सामना करना पड़ा. कैप्टन ने एहतियातन विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया.
सांसद केसी वेणुगोपाल का दावा
कांग्रेस सांसद वेणुगोपाल ने कहा कि चेन्नई एयरपोर्ट पर करीब दो घंटे तक क्लियरेंस का इंतजार करना पड़ा. पहली कोशिश में लैंडिंग के दौरान रनवे पर दूसरा विमान था, लेकिन कैप्टन की सतर्कता से हादसा टल गया. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भी घटना को बेहद डरावना बताया और पीएम मोदी व उड्डयन मंत्री से तत्काल कार्रवाई की मांग की.
एअर इंडिया का जवाब
एअर इंडिया ने कहा कि डाइवर्जन एक प्रीकॉशनरी कदम था और लैंडिंग के दौरान ATC के निर्देश पर ‘गो-अराउंड’ किया गया. रनवे पर विमान होने की बात गलत है. एअर इंडिया ने कहा कि पायलट ऐसे हालात से निपटने के लिए प्रशिक्षित होते हैं और इस उड़ान में सभी मानकों का पालन किया गया. कंपनी ने यात्रियों की असुविधा पर खेद जताया.

- तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI 2455 को तकनीकी खराबी और खराब मौसम से चेन्नई डाइवर्ट किया गया.
- कांग्रेस सांसद वेणुगोपाल ने दावा किया कि लैंडिंग के दौरान रनवे पर दूसरा विमान था और स्थिति खतरनाक हो गई थी.
- मणिकम टैगोर ने भी घटना को गंभीर बताते हुए पीएम और उड्डयन मंत्री से जवाब मांगा.
- एअर इंडिया ने आरोप नकारे और कहा ATC के निर्देश पर ‘गो-अराउंड’ किया गया, रनवे पर विमान नहीं था.
- कंपनी ने कहा कि सुरक्षा हमेशा पहली प्राथमिकता है और सभी नियमों का पालन हुआ.

