शनिवार, नवम्बर 8, 2025
spot_img
होमटॉप न्यूजकढ़ाई पनीर में मिला लेग पीस, रेस्टोरेंट में खाना बनाने पर रोक,...

कढ़ाई पनीर में मिला लेग पीस, रेस्टोरेंट में खाना बनाने पर रोक, सावन के आखिरी दिन उन्नाव में मचा बवाल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक रेस्टोरेंट की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मंदिर के सेवादार ने आरोप लगाया कि ऑनलाइन मंगाए गए कढ़ाई पनीर में नॉनवेज का लेग पीस मिला। यह घटना सावन के आखिरी दिन और रक्षाबंधन के मौके पर हुई, जिससे लोगों में नाराजगी फैल गई। शिकायत के बाद प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि रेस्टोरेंट में वेज और नॉनवेज एक साथ पकाया जा रहा था। फिलहाल रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

रेस्टोरेंट की लापरवाही से भड़के लोग

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक रेस्टोरेंट की लापरवाही ने धार्मिक माहौल को बिगाड़ दिया। आरोप है कि मंदिर के सेवादार धीरज सिंह को ऑनलाइन मंगाए गए कढ़ाई पनीर में नॉनवेज का लेग पीस मिला। यह घटना सावन के आखिरी दिन और रक्षाबंधन के मौके पर हुई, जिससे पूरे परिवार में नाराजगी फैल गई।

शिकायत और धमकी का आरोप

धीरज सिंह ने बताया कि उन्होंने छोटे चौराहे स्थित एक रेस्टोरेंट से कढ़ाई पनीर, पनीर फ्राई राइस और पांच रुमाली रोटियां ऑर्डर की थीं। खाने के दौरान उन्हें पनीर में कुछ अजीब लगा, जांच करने पर लेग पीस मिला। आरोप है कि शिकायत करने पर रेस्टोरेंट संचालक ने उल्टा उन्हें धमकी दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। ADM वित्त के निर्देश पर मुख्य खाद्य अधिकारी शैलेश दीक्षित और टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

जांच में निकली बड़ी खामी, रेस्टोरेंट पर रोक

जांच में पाया गया कि ऑनलाइन ऑर्डर में अदला-बदली हुई थी और रेस्टोरेंट में वेज और नॉनवेज एक साथ पकाए जा रहे थे। खाद्य विभाग ने रेस्टोरेंट से मैदा और ग्रेवी के नमूने लिए। खाद्य विभाग ने आदेश दिया कि जब तक वेज और नॉनवेज के लिए अलग किचन नहीं बनाए जाते, रेस्टोरेंट में खाना बनाने पर रोक रहेगी। फिलहाल रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. उन्नाव में सावन के आखिरी दिन मंदिर सेवादार को कढ़ाई पनीर में नॉनवेज लेग पीस मिला।
  2. घटना रक्षाबंधन के दिन की है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
  3. शिकायत करने पर रेस्टोरेंट संचालक पर धमकी देने का आरोप लगा।
  4. प्रशासन और खाद्य विभाग ने मौके पर जाकर जांच की, बड़ी खामियां मिलीं।
  5. रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया, वेज-नॉनवेज के लिए अलग किचन का आदेश।
अन्य खबरें