मंगलवार, नवम्बर 18, 2025
spot_img
होमटॉप न्यूजमुंबई में 80 साल के बुजुर्ग से ऑनलाइन प्यार के नाम पर...

मुंबई में 80 साल के बुजुर्ग से ऑनलाइन प्यार के नाम पर 9 करोड़ की ठगी, साइबर क्राइम कर रही जांच

मुंबई में 80 वर्षीय बुजुर्ग सोशल मीडिया पर ‘ऑनलाइन प्यार’ के झांसे में फंसकर 9 करोड़ रुपये गंवा बैठे। फेसबुक से शुरू हुई बातचीत ने उन्हें व्हाट्सऐप चैट और आर्थिक मदद तक खींच लिया। महिला ने खुद को तलाकशुदा और दो बच्चों की मां बताया और बार-बार पैसों की मदद मांगी। कहानी में और भी महिलाओं के नाम जुड़ते गए, जिनमें से हर एक ने नए बहाने बनाकर पैसे ऐंठे।

80 साल के बुजुर्ग से 9 करोड़ की ठगी

बुजुर्ग ने कुल 734 बार पैसों का ट्रांसफर किया, यहां तक कि बहू से 2 लाख और बेटे से 5 लाख उधार लिए। शक होने पर बेटे ने सच्चाई जान ली और बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उन्हें डिमेंशिया बताया गया। जुलाई 2025 में शिकायत के बाद अगस्त में एफआईआर दर्ज हुई और पुलिस को शक है कि चारों महिलाएं असल में एक ही ठग की पहचान हो सकती हैं। जांच जारी है।

ऑनलाइन प्यार में बुजुर्ग की ठगी की शुरुआत

यह मामला अप्रैल 2023 का है, जब बुजुर्ग ने फेसबुक पर ‘शार्वी’ नाम की महिला को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। पहले रिक्वेस्ट ठुकरा दी गई, लेकिन कुछ दिनों बाद वही महिला खुद रिक्वेस्ट भेजने लगी। बातचीत व्हाट्सऐप पर पहुंची और धीरे-धीरे भरोसा बढ़ा।

मदद के नाम पर करोड़ों की ठगी

शार्वी ने खुद को तलाकशुदा और आर्थिक तंगी में बताया। बच्चों की बीमारी और पैसों की कमी का बहाना बनाकर वह बार-बार मदद मांगती रही और बुजुर्ग हर बार पैसे भेजते गए।

नई महिलाओं का खेल

कुछ समय बाद ‘कविता’ नाम की महिला सामने आई, जिसने अश्लील संदेश भेजने के बाद बीमार बच्चे के इलाज के नाम पर पैसे मांगे। फिर ‘दीनाज’ ने आकर खुद को शार्वी की बहन बताया और अस्पताल का बिल चुकाने के लिए रकम मांगी, पैसे वापस मांगने पर आत्महत्या की धमकी दी। इसके बाद ‘जैस्मिन’ ने खुद को दीनाज की दोस्त बताकर मदद की गुहार लगाई।

उधार लेकर भी भेजे पैसे

अप्रैल 2023 से जनवरी 2025 के बीच बुजुर्ग ने 8.7 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। बचत खत्म होने पर बहू से 2 लाख और बेटे से 5 लाख रुपये उधार लिए। बेटे को शक हुआ और पूछताछ में पूरा मामला सामने आ गया।

पुलिस जांच जारी

22 जुलाई 2025 को बुजुर्ग ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत की। 6 अगस्त को एफआईआर दर्ज हुई। पुलिस को चार महिलाओं के नाम मिले हैं, लेकिन शक है कि सभी पहचानें एक ही ठग की हो सकती हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. मुंबई में 80 वर्षीय बुजुर्ग फेसबुक पर मिली महिला के झांसे में फंसकर 9 करोड़ रुपये गंवा बैठे।
  2. महिला ने खुद को तलाकशुदा बताया और बच्चों की बीमारी जैसे बहाने बनाकर पैसे ऐंठे।
  3. ठगी में ‘कविता’, ‘दीनाज’ और ‘जैस्मिन’ नाम की महिलाएं भी सामने आईं, सभी पहचानें एक ठग की हो सकती हैं।
  4. बुजुर्ग ने 734 बार पैसों का ट्रांसफर किया, बचत खत्म होने पर बहू-बेटे से उधार भी लिया।
  5. जुलाई 2025 में शिकायत के बाद अगस्त में एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच जारी है।
अन्य खबरें