Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजसीडी कांड में भूपेश बघेल के घर CBI रेड, CBI की टीम...

सीडी कांड में भूपेश बघेल के घर CBI रेड, CBI की टीम ने भिलाई और रायपुर में दी दबिश

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर बुधवार सुबह CBI की टीम ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई चर्चित अश्लील सीडी कांड को लेकर हुई है। इस केस में कोर्ट ने पहले भूपेश बघेल को आरोपों से बरी कर दिया था, लेकिन CBI ने रिवीजन पिटीशन दायर की है, जिस पर 4 अप्रैल को सुनवाई होनी है।

विनोद वर्मा और IPS आरिफ शेख के घर भी CBI की रेड

CBI ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी विनोद वर्मा और IPS अधिकारी आरिफ शेख के घर भी छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, CBI की टीम सुबह-सुबह रायपुर और भिलाई स्थित निवासों पर पहुंची और जांच शुरू की।

4 अप्रैल को रिवीजन पिटीशन पर सुनवाई

CBI ने सीडी कांड मामले में पुनर्विचार याचिका (रिवीजन पिटीशन) दायर की थी। कोर्ट ने पहले भूपेश बघेल को इस मामले में डिस्चार्ज कर दिया था, लेकिन अब CBI की याचिका स्वीकार कर ली गई है। अगर कोर्ट से अनुमति मिली, तो पूर्व मुख्यमंत्री को दोबारा पेश होना पड़ सकता है।

CBI को मिले नए साक्ष्य, जांच में तेजी

CBI ने पिछली सुनवाई में दावा किया था कि मामले में नए साक्ष्य और गवाहों के आधार पर अहम जानकारियां सामने आई हैं। इसलिए केस की दोबारा सुनवाई होनी चाहिए। CBI के पास नए सबूत होने के चलते जांच तेज कर दी गई है, जिससे मामले में नया मोड़ आ सकता है।

क्या था सीडी कांड?

यह विवाद 27 अक्टूबर, 2017 को शुरू हुआ था, जब भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक अश्लील सीडी सार्वजनिक की थी। इस सीडी में कथित तौर पर छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री राजेश मूणत का नाम जोड़ा गया था। हालांकि, राजेश मूणत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। इस मामले को लेकर काफी विवाद हुआ और बाद में CBI ने जांच अपने हाथ में ले ली।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • CBI की टीम ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की।
  • मामला 2017 के चर्चित अश्लील सीडी कांड से जुड़ा हुआ है, जिसमें पहले कोर्ट ने बघेल को बरी कर दिया था।
  • CBI ने इस केस में नई रिवीजन पिटीशन दायर की है, जिस पर 4 अप्रैल को सुनवाई होगी।
  • पूर्व सीएम के करीबी विनोद वर्मा और IPS अधिकारी आरिफ शेख के घर पर भी CBI की रेड हुई।
  • CBI को इस केस में नए साक्ष्य और गवाहों से महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने का दावा किया गया है।
अन्य खबरें