स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर बनाए गए पैरोडी सॉन्ग को लेकर पहला रिएक्शन आया है। उन्होंने सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा वह बिल्कुल वही है, जो अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं इस भीड़ से नहीं डरता और अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस विवाद के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।”
दरअसल, 23 मार्च को कामरा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक पैरोडी सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं। इस गाने की पहली लाइन ‘ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय…’ थी, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया।
FIR दर्ज, कॉल रिकॉर्डिंग की जांच होगी
महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 मार्च को कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में ऐलान किया कि कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, कॉल डेटा रिकॉर्ड (CDR) और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच होगी।
इस बीच, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की टीम ने यूनीकॉन्टिनेंटल होटल पर कार्रवाई की, जहां कामरा का यह वीडियो शूट किया गया था।
शिवसेना कार्यकर्ताओं का हंगामा, होटल में तोड़फोड़
शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने इस पैरोडी को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लिए आपत्तिजनक बताते हुए रविवार रात मुंबई के यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ की। इस हंगामे के बाद पुलिस ने 40 शिवसैनिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
शिवसेना (शिंदे गुट) का आरोप है कि इस गाने की शुरुआती लाइनों में ही डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लुक का मजाक उड़ाया गया है। इसके अलावा, शिंदे के शिवसेना से अलग होकर गुवाहाटी जाने, ऑटो रिक्शा चलाने और ठाणे से जुड़े होने का भी उल्लेख किया गया है।
मामले पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन कोई भी जो चाहे वह नहीं बोल सकता। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, “किसी को भी कानून और संविधान से बाहर नहीं जाना चाहिए। हर किसी को अपनी बात सीमाओं में रहकर कहनी चाहिए। विचारों में मतभेद हो सकते हैं।”
शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा। ‘गद्दार’ को ‘गद्दार’ कहना किसी पर हमला नहीं है।”
शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीति पर एक व्यंग्यात्मक गाना लिखा तो शिंदे गैंग को मिर्ची लग गई। देवेंद्र जी, आप कमजोर गृहमंत्री हो!”

- Kunal Kamra ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर बनाए पैरोडी सॉन्ग विवाद में माफी मांगने से किया इनकार।
- 23 मार्च को वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने कार्रवाई की, 24 मार्च को FIR दर्ज।
- महाराष्ट्र गृह राज्य मंत्री ने ऐलान किया कि कॉल रिकॉर्डिंग, CDR और बैंक स्टेटमेंट की जांच होगी।
- शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ की, जहां वीडियो शूट हुआ था।
- मामले पर देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, उद्धव ठाकरे और संजय राउत सहित कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं आईं।