हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में गाड़ी पार्क करने को लेकर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच पथराव, कांच की बोतलें फेंकने और आगजनी की घटनाएं हुईं। एक बाइक और कई दुकानों को जला दिया गया। इस हिंसा में करीब 10 लोग घायल हुए हैं। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है और हालात पर नजर रखी जा रही है।
हरियाणा के नूंह में बवाल
हरियाणा के नूंह जिले के गांव मुड़ाका में सोमवार शाम सड़क पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव के सरपंच रामसिंह सैनी के मुताबिक, पास के गांव का एक युवक सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी करके बैठा था। पीछे से आ रहे गांव के ही समय सिंह ने गाड़ी हटाने को कहा, लेकिन गाड़ी नहीं हटाई गई। इस पर कहासुनी बढ़ी और कार में बैठे युवक ने बोतल से समय सिंह के सिर पर वार कर दिया।
दुकानों में तोड़फोड़
इसके बाद गांव में अफरातफरी मच गई। छतों से पथराव और कांच की बोतलें फेंकी जाने लगीं। एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया और कई दुकानों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी गई।
भारी पुलिस बल तैनात
सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तनाव बढ़ता गया। हालात संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा। पुलिस ने भीड़ को काबू करने की कोशिश की और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
हिंदू मुस्लिम रंग देने की कोशिश
सरपंच का आरोप है कि भीड़ ने जानबूझकर झगड़े को हिंदू-मुस्लिम रंग देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की समय पर कार्रवाई से हालात बिगड़ने से बच गए। फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है और पुलिस गश्त जारी है।

- नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में गाड़ी पार्किंग विवाद से हिंसक झड़प।
- छतों से पथराव और कांच की बोतलें फेंकी गईं, एक बाइक और दुकानों में आगजनी।
- हिंसा में करीब 10 लोग घायल, घायलों का इलाज जारी।
- सरपंच के अनुसार, भीड़ ने झगड़े को धार्मिक रंग देने की कोशिश की।
- पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर हालात को नियंत्रण में लिया, इलाके में तनाव बरकरार।

