शुक्रवार, नवम्बर 14, 2025
spot_img
होमटेक-साइंससोनी ने लॉन्च की नई ULT पावर साउंड सीरीज, मिलेंगे दमदार पार्टी...

सोनी ने लॉन्च की नई ULT पावर साउंड सीरीज, मिलेंगे दमदार पार्टी स्पीकर और वायरलेस माइक

सोनी इंडिया ने अपनी नई ULT पावर साउंड सीरीज का सेकेंड जनरेशन पेश किया है. इसमें दो पार्टी स्पीकर, दो वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर और एक वायरलेस माइक शामिल है. ये सभी प्रोडक्ट्स इनडोर और आउटडोर दोनों इस्तेमाल के लिए डिजाइन किए गए हैं. कंपनी ने लॉन्च ऑफर के तहत चुनिंदा मॉडल्स के साथ 19,990 रुपये का वायरलेस माइक फ्री देने का ऐलान किया है. कीमत 14,990 रुपये से शुरू होकर 84,990 रुपये तक है.

नई सीरीज का लॉन्च

सोनी इंडिया ने ULT पावर साउंड सीरीज का दूसरा जनरेशन बाजार में उतारा है. इसमें दो वायरलेस पार्टी स्पीकर ULT Tower 9 और ULT Tower 9AC, दो वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर ULT Field 5 और ULT Field 3, और एक वायरलेस माइक ULT MIC1 शामिल हैं.

डिजाइन और फीचर्स

इस सीरीज के सभी डिवाइस ULT बटन के साथ आते हैं, जो बेस को और दमदार बनाता है और अलग-अलग साउंड मोड देता है. इनका इस्तेमाल घर के अंदर और बाहर, दोनों जगह किया जा सकता है.

कीमत और ऑफर

ULT Tower 9 की कीमत 84,990 रुपये और ULT Tower 9AC की 69,990 रुपये है. ULT Field 5 को 24,990 रुपये और ULT Field 3 को 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. ULT MIC1 की कीमत 14,990 रुपये है. लॉन्च ऑफर के तहत ULT Tower 9 या Tower 9AC खरीदने पर 19,990 रुपये का वायरलेस माइक फ्री मिलेगा.

Sony ULT Power Sound Series – Specifications

Model Type Battery Life Special Features Price (INR)
ULT Tower 9 Wireless Party Speaker 25 hrs 360° Party Sound, Party Lights, TV Sound Booster, Karaoke, Guitar Input, Water Resistant, Quick Charging ₹84,990
ULT Tower 9AC Wireless Party Speaker (Plug & Play) No Battery Same as Tower 9, Plug & Play ₹69,990
ULT Field 5 Portable Bluetooth Speaker 25 hrs ULT Power Sound, Deep Bass, IP67 Water/Dust Resistant ₹24,990
ULT Field 3 Portable Bluetooth Speaker 24 hrs ULT Power Sound, Portable Design ₹17,990
ULT MIC1 Wireless Microphone Compatible with Tower 9 & 9AC ₹14,990

खासियत

ULT Tower 9 और Tower 9AC में 360 डिग्री पार्टी साउंड और लाइट इफेक्ट मिलता है. इन्हें TV साउंड बूस्टर, कैरोके सेटअप या गिटार इनपुट के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है. Tower 9 में 25 घंटे की बैटरी लाइफ और क्विक चार्जिंग फीचर है. Tower 9AC को प्लग एंड प्ले तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है.

पोर्टेबल स्पीकर

ULT Field 5 में 25 घंटे की बैटरी लाइफ और IP67 रेटिंग है, जबकि ULT Field 3 में 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. दोनों ही पोर्टेबल स्पीकर हैं और डीप बेस आउटपुट के साथ आते हैं.

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. सोनी ने ULT पावर साउंड सीरीज का दूसरा जनरेशन लॉन्च किया.
  2. सीरीज में दो पार्टी स्पीकर, दो ब्लूटूथ स्पीकर और एक वायरलेस माइक शामिल है.
  3. कीमत 14,990 रुपये से शुरू होकर 84,990 रुपये तक जाती है.
  4. चुनिंदा मॉडल्स पर 19,990 रुपये का वायरलेस माइक फ्री मिलेगा.
  5. सभी प्रोडक्ट इनडोर और आउटडोर इस्तेमाल के लिए डिजाइन किए गए हैं.
अन्य खबरें