Saturday, May 3, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजगंगा एक्सप्रेस-वे पर दिखी देश की ताकत: पहला रनवे, जहां रात में...

गंगा एक्सप्रेस-वे पर दिखी देश की ताकत: पहला रनवे, जहां रात में भी उतरे फाइटर जेट्स

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित गंगा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात 9 बजे उस वक्त  एक ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला, जब भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक फाइटर जेट्स ने पहली बार एक्सप्रेस-वे पर नाइट लैंडिंग ड्रिल की। देश में यह पहली बार हुआ है जब किसी एक्सप्रेस-वे को रात में लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के लिए इस्तेमाल किया गया हो।

इस रोमांचक अभ्यास में मिग-29, राफेल, सुखोई, जगुआर और मिराज जैसे उन्नत लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया। इससे पहले शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे शुरू हुई ‘लैंड एंड गो’ ड्रिल में भी कुल 15 फाइटर जेट्स ने अपनी ताकत दिखाई। दोपहर से लेकर रात तक चले इस अभूतपूर्व एयर ऑपरेशन को लाखों लोगों ने देखा और ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ जवानों का हौसला बढ़ाया।

‘टच एंड गो’ से नाइट लैंडिंग तक, हर पल रोमांचकारी

गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर सबसे पहले C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान ने उड़ान भरकर अभ्यास की शुरुआत की। इसके बाद एक-एक कर मिराज, जगुआर, मिग और राफेल जैसे फाइटर जेट्स ने ‘टच एंड गो’ किया, आसमान में करतब दिखाए और फिर उड़ान भर ली।

MI-70 हेलिकॉप्टर और AN-32 विमान ने भी इस एक्सरसाइज में भाग लिया, जहां MI-70 ने पट्टी पर लैंड कर लगभग 15 सेकेंड बाद टेकऑफ किया। दिन भर चले अभ्यास के बाद रात को भी नाइट लैंडिंग ड्रिल में इन फाइटर जेट्स की परफॉर्मेंस ने एक्सप्रेस-वे की रणनीतिक क्षमता को साबित कर दिया।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, भाजपा सांसद अरुण सागर, उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और राज्य के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे। भीड़ ने वायुसेना के इस प्रदर्शन को सराहा और पूरा माहौल देशभक्ति से भर गया।

हाईटेक सुविधाओं से लैस है गंगा एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप

शाहजहांपुर के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि यह नाइट लैंडिंग शो वायुसेना की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई हाईटेक हवाई पट्टी पर किया गया। पट्टी पर हाई-इंटेंसिटी रनवे लाइट्स, ऑटोमेटेड ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम और 250 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

आपात स्थिति में इस हवाई पट्टी को तुरंत रनवे में बदला जा सकता है। यहां एक अस्पताल भी बनाया गया है ताकि किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में तत्काल चिकित्सा सहायता मिल सके।

गंगा एक्सप्रेस-वे: उत्तर प्रदेश का रणनीतिक इंफ्रास्ट्रक्चर हब

गंगा एक्सप्रेस-वे 36,230 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा है। इसकी कुल लंबाई 594 किलोमीटर है, जो मेरठ से प्रयागराज तक फैली है। शाहजहांपुर का जलालाबाद क्षेत्र इसका अहम हिस्सा है, जहां करीब 50–60 किलोमीटर का ट्रैक गुजरता है।

यह उत्तर प्रदेश का चौथा ऐसा एक्सप्रेस-वे बन चुका है, जिसमें एयर स्ट्रिप शामिल है। शनिवार को भी यहां दिन में लड़ाकू विमानों की एयर ड्रिल की जाएगी, हालांकि नाइट लैंडिंग नहीं होगी।

अन्य खबरें